अखिलेश यादव ने बुलाई अपने विधायकों की बड़ी बैठक, क्या करने वाले हैं सपा मुखिया?
UP News: सपा चीफ अखिलेश यादव ने कल पार्टी की बड़ी बैठक बुलाई है.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कल समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई है. मिली जानकारी के मुताबिक, ये बैठक कल सुबह 11 बजे लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में सपा चीफ अखिलेश यादव की अध्यक्षता में की जाएगी. बताया जा रहा है कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव और प्रदेश में चल रहे SIR को लेकर अखिलेश यादव ने ये बड़ी बैठक बुलाई है.
भाजपा सरकार पर साधा निशाना
आज सपा चीफ अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर में मीडिया से बात की. इस दौरान सपा चीफ अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर भी निशाना साधा. इस दौरान सपा चीफ ने ये भी कहा कि एफआईआर अभियान के तहत पीडिए का एक भी वोट नहीं काटा जाना चाहिए. अखिलेश यादव ने कहा कि जब 2027 में प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी, तब प्रदेश में संविधान के तहत काम होगा और संविधान के तहत सरकार काम करेगी.
भाजपा अभी से वोट की बेईमानी करने पर तुल गई है- अखिलेश यादव
इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, भाजपा अभी से वोट की बेईमानी करने पर तुल गई है. निर्वाचन आयोग की पूरी तैयारी नहीं है. भाजपा प्रशासन का दुरूपयोग करने में लगी है. ऐसे में लोकतंत्र बचाने की जिम्मेदारी बढ़ी है. सपा चीफ ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में पीडीए को लगातार अपमानित किया जा रहा है. भाजपा सरकार घोटाले में शामिल है.











