MLC चुनाव से पहले अखिलेश का बड़ा एक्शन, इन नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान परिषद चुनाव 2022 से ठीक पहले बुधवार, 6 अप्रैल को समाजवादी पार्टी (एसपी) के मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा एक्शन लिया. आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में 4 नेताओं को 6 वर्षों के लिए एसपी निष्कासित कर दिया.

जिन नेताओं को अखिलेश ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है, उनमें असोहा के ब्लॉक प्रमुख बीतेंद्र यादव, औरास के ब्लॉक प्रमुख ज्ञानेंद्र सिंह, गंजमुरादाबाद के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक पटेल और बांगरमऊ के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अर्जुन दिवाकर शामिल हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 36 सीटों के लिए 35 स्थानीय निकायों में नौ अप्रैल को मतदान होगा और इसके बाद 12 अप्रैल को मतगणना होगी.

उत्तर प्रदेश की 100 सदस्यीय विधान परिषद में वर्तमान में बीजेपी के 35 सदस्य, एसपी के 17 और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के चार सदस्य हैं. यूपी विधान परिषद में कांग्रेस, अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी के एक-एक सदस्य हैं. फिलहाल 37 सीटें खाली हैं.

बाहुबली बृजेश सिंह से डरकर BJP कार्यकर्ता हुए साइलेंट? BJP MLC प्रत्याशी को हार का डर!

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT