INDIA को मायावती का साफ संदेश- भविष्य में कब किसकी जरूरत पड़ जाए कहा नहीं जा सकता

यूपी तक

ADVERTISEMENT

शिवपाल का मायवाती पर तीखा प्रहार, बोले- उनसे पूछो किसका डर सता रहा CBI या...
शिवपाल का मायवाती पर तीखा प्रहार, बोले- उनसे पूछो किसका डर सता रहा CBI या...
social share
google news

Mayawati News: राजधानी दिल्ली में मंगलवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक हुई. इस बैठक में समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया अखिलेश यादव भी शामिल रहे. इस बैठक से खबर निकल कर आई कि अखिलेश नहीं चाहते हैं कि इंडिया गठबंधन में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की एंट्री हो. अब इस मामले खुद बसपा चीफ मायावती का बयान सामने आया है. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मायावती ने परोक्ष रूप से सपा चीफ अखिलेश पर हमला बोला.

मायावती ने कहा, “विपक्ष के गठबंधन में बीएसपी समेत जो भी विपक्षी पार्टियां शामिल नहीं हैं, उनके बारे में किसी को भी बेफिजूल कोई भी टीका टिप्पणी करना उचित नहीं है. तथा इससे इनको बचना चाहिए…क्योंकि भविष्य में देश में जनहित में कब किस को किसी की भी जरुरत पड़ जाए, यह कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. अर्थात फिर ऐसे लोगों और पार्टियों को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़े, यह ठीक नहीं है. इस मामले में समाजवादी पार्टी जीता जागता उदहारण भी है.”

मायावती के भतीजे ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बुधवार को लिखा, “मीडिया की रिपोर्ट्स और पार्टी के कुछ साथियों से पता चला है कि कल I.N.D.I. अलायंस की बैठक में कुछ लोग भाजपा से कम और बीएसपी से ज्यादा डरे हुए हैं. मैं साफ कर देना चाहता हूं कि भाजपा का खौफ दिखाकर वोट लेने वाली गठबंधन की नफरत वाली राजनीति में बीएसपी विश्वास नहीं करती है. क्योंकि इसी तरह एक वक्त कांग्रेस का खौफ दिखाकर कुछ लोग सत्ता पर काबिज हुए थे और उसका खामियाजा आज पूरा देश भुगत रहा है.”

 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT