अखिलेश ने बताया 2024 के चुनाव को लेकर क्या है उनका प्लान? मायावती के आरोपों का दिया जवाब

पुष्पेंद्र सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Political News: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri By-Poll) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को करारी शिकस्त देने के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अब लगातार भाजपा पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि अखिलेश यादव और नवनिर्वाचित मैनपुरी सांसद डिंपल यादव रविवार को किशनी पहुंचे. यहां अखिलेश यादव ने कहा कि ‘हमारा लक्ष्य ये है कि भाजपा उत्तर प्रदेश से कैसे हटे, क्योंकि उत्तर प्रदेश से ही इन्हें दिल्ली का रास्ता मिला था. अब उत्तर प्रदेश की जनता ही इन्हें रोकेगी.’

रामपुर में सपा प्रत्याशी की हार को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा लगाए गए आरोप ‘सपा ने आजम खान की खास सीट पर कम वोटिंग कराकर…’ के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि ‘सपा और आजम खान कभी चुनाव नहीं हारना चाहेंगे. उन्हें (मायावती) इलेक्शन कमीशन के खिलाफ बोलना चाहिए. पुलिस ने लगातार सपाइयों को घर से नहीं निकलने दिया, ये कहना चाहिए इन्हें.’

अखिलेश ने कहा, “बहुजन समाज पार्टी बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है, पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी कैसे हारे उस तरीके से टिकिट दिए गए.”

मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी द्वारा सपा पर पैसा बांटने के लगाए आरोप को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि ‘मतदाताओं ने जब नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि दी तो ये पैसे का आरोप लगा रहे हैं. इनसे ज्यादा झूठा, इनसे ज्यादा बेईमान, इनसे ज्यादा खराब काम कोई नहीं कर सकता.’

जेडीयू के केसी त्यागी के बयान ‘2024 के चुनाव में गठबंधन में एक होकर बीजेपी को हराने की रणनीति बनानी पड़ेगी’ के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि ‘मुझे उम्मीद है कि इसी तरह दल साथ आएंगे.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अखिलेश ने गुटखा को लेकर कसा था तंज, अब BJP MP सुब्रत ने किया पलटवार, शिवपाल को भी यूं घेरा

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT