राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने में अहम भूमिका निभाएगी कांग्रेस की यूपी इकाई: अजय राय

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी की प्रदेश इकाई राहुल गांधी को इस देश का प्रधानमंत्री बनाने में अहम भूमिका निभाएगी.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए राय ने कहा,

‘‘ हम ईडी, सीबीआई जैसी एजेंसियों और बुलडोजर से नहीं डरते। हम बुलडोजर के सामने खड़े होंगे और उसकी दिशा बदल देंगे. हम इस सरकार द्वारा किए जा रहे अन्याय और अराजकता को बर्दाश्त नहीं करेंगे.’’

हाल के महीनों में पूरे राज्य में बुलडोजर का इस्तेमाल कर सरकारी जमीन पर माफियाओं और अराजक तत्वों द्वारा बनाए गए भवनों को ध्वस्त किया गया जिसकी वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर बाबा के नाम से भी पुकारा जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

राय ने कहा,

‘‘ हर ग्रामीण, माताएं और बहनें, हर युवा चाहता है कि राहुल गांधी इस देश का प्रधानमंत्री बनें. राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश के पास है और जब हम सभी राहुल गांधी और इस पार्टी के लिए काम करेंगे, तभी 2024 में हम अपनी ताकत दिखाने में समर्थ होंगे.’’

राय ने यहां एकत्रित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा , ‘‘ काशी की सोच और मूड, कांग्रेस की सोच है. मैं उसी काशी से आता हूं जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन आदि सभी धर्म समान हैं.’’

ADVERTISEMENT

वाराणसी से आने वाले राय ने 2014 और 2019 के आम चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था और हाल ही में उन्हें कांग्रेस पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया. ,

पार्टी की प्रदेश इकाई का प्रमुख नियुक्त होने के बाद मॉल एवेन्यू स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में यह राय का प्रथम आगमन था.

इस मौके पर पार्टी के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘‘ कांग्रेस पार्टी के इंडिया गठबंधन ने राजग की राजनीतिक मृत्यु लिख दी है. अब भाजपा की विदाई तय है. इस देश के लोगों ने अपना मन बना लिया है. 62 प्रतिशत मत सत्तारूढ़ गठबंधन के खिलाफ और इंडिया के साथ है.’’

ADVERTISEMENT

कांग्रेस पार्टी, इंडिया का हिस्सा है. यह गठबंधन भाजपा नीत राजग के खिलाफ विपक्षी दलों ने बनाया है. विपक्षी गठबंधन ने अभी तक पटना और बेंगलूरू में दो बार बैठक की है, लेकिन अभी तक इसने किसी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाया है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT