अफजाल अंसारी ने की गांजा वैध किए जाने की मांग, कुंभ मेले से जोड़कर कह दी ये बड़ी बात
गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा को वैध किए जाने की मांग की है, इसे धार्मिक आयोजनों से जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि कुंभ में गांजा खुलेआम पीया जाता है, तो इसे अवैध क्यों माना जाए.
ADVERTISEMENT

Afzal Ansari
Afzal Ansari News: गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने एक अजीबोगरीब मांग कर दी है. बता दें कि गुरुवार को गाजीपुर में मीडिया संग बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अगर शराब और भांग तो कानूनी दर्जा प्राप्त है तो गांजे को भी अवैध से वैध किया जाए. उन्होंने सीएम योगी का नाम लिए बगैर कहा, "अपने बाबा मुख्यमंत्री से कहिए कि नई शराब की दुकानों को बंद कराएं...हम कहते हैं कि इस गांजा को कानून का दर्जा देकर वैध कर दो. लाखों की संख्या में लोग खुलेआम गांजा पी रहे हैं.'









