BSP से निकाले जाने के बाद क्या अब जयंत चौधरी की पार्टी RLD में जाएंगे इमरान मसूद? खुद जानिए
Imran Masood News: बीते दिनों उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में तब हड़कंप मच गया, जब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पश्चिमी यूपी के कद्दावर…
ADVERTISEMENT

Imran Masood News: बीते दिनों उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में तब हड़कंप मच गया, जब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पश्चिमी यूपी के कद्दावर नेता इमरान मसूद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था. मालूम हो कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ सपा में जाने वाले इमरान मसूद ने पिछले कुछ महीने पहले ही बसपा जॉइन की थी. मगर बसपा ने अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया. इस बीच अब खबर आ रही है कि इमरान मसूद राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) का दामन थाम सकते हैं. बता दें कि रालोद के मुखिया जयंत चौधरी हैं, जो विपक्षी दलों के समूह ‘INDIA’ के साथ हैं. इस बीच रालोद प्रवक्ता अनिल दुबे ने एक बड़ा बयान दिया है.









