‘राहुल गांधी बन गए हैं तपस्वी, प्रियंका को होना चाहिए PM उम्मीदवार’ -कांग्रेस नेता का बड़ा बयान

समर्थ श्रीवास्तव

Uttar Pradesh News: देश में अगले साल यानि 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है. सभी सियासी दलों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Uttar Pradesh News: देश में अगले साल यानि 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है. सभी सियासी दलों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. अवाम में भी सरगोशियां बढ़ गई हैं. सबकी जुबान पर यही सवाल है कि अगली बार किसकी सरकार आएगी? वहीं देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के भीतर लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा सवाल फिर से घुमने लगा है. कांग्रेस के भीतर एक बार फिर ये मांग जोर पकड़ने लगी है कि पार्टी को राहुल गांधी की जगह प्रियंका गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाना चाहिए.

‘राहुल गांधी हो गए हैं तपस्वी’ – प्रमोद कृष्णम

कांग्रेस नेता आर्चाय प्रमोद कृष्णम ने यूपी तक से बातचीत में कहा है, “प्रियंका गांधी को कांग्रेस का प्रधानमंत्री पद का चेहरा होना चाहिए, राहुल गांधी अब तपस्वी हो गए हैं.” प्रमोद कृष्णम ने कहा कि ‘कांग्रेस में लोकप्रियता के मामले में प्रियंका सबसे ऊपर हैं. 2004 में प्रियंका की अध्यक्षता में अटल जी जैसे लोकप्रिय पीएम को हटा दिया था.

कांग्रेस के बिना भाजपा को हराना मुश्किल

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि ‘विपक्षी एकता की जिम्मेदारी क्या केवल कांग्रेस की है, क्या रीजनल दलों का कोई कर्त्तव्य नहीं है. भाजपा को बिना कांग्रेस के नहीं हराया जा सकता है.’ वहीं कांग्रेस के गढ़ से सपा के चुनाव लड़ने पर प्रमोद कृष्णन ने कहा, ‘अखिलेश यादव अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ने पर स्वतंत्र हैं. उनके इस फैसले से ही ये साफ हो जाएगा कि कौन भाजपा के साथ है और कौन खिलाफ. अखिलेश के बयान बताते हैं की वह मोदी के साथ हैं.’

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस नेता ने 2024 में विपक्षी एकता पर कहा कि यह फैसला ममता और अखिलेश को करना है कि उन्हें मोदी चाहिए या सरकार. ऐसा लगता है इनके और मोदी के बीच कोई डील हो चुकी है. नियत क्या है ममता और अखिलेश की यह देखना होगा, अगर कांग्रेस को अलग कर चुनाव में उतरना चाहते है तो वह मोदी को दोबारा लाना चाहते हैं.

    follow whatsapp