अखिलेश यादव ने ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर सरकार पर साधा निशाना, बताया घातक

यूपी तक

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैन्य बलों में भर्ती की नई योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर केंद्र सरकार पर को निशाना साधते हुए…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैन्य बलों में भर्ती की नई योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर केंद्र सरकार पर को निशाना साधते हुए कहा कि यह देश और देश के युवाओं के भविष्य के लिए घातक साबित होगी.

यादव ने ट्वीट किया, ‘‘देश की सुरक्षा कोई अल्पकालिक या अनौपचारिक विषय नहीं है, ये अति गंभीर व दीर्घकालिक नीति की अपेक्षा करती है. सैन्य भर्ती को लेकर जो ख़ानापूर्ति करने वाला लापरवाही भरा रवैया अपनाया जा रहा है, वह देश और देश के युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए घातक साबित होगा. ‘अग्निपथ’ से पथ पर अग्नि न हो.”

इससे पहले, बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भी गुरुवार सुबह ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर सरकार पर निशाना साधा था.

गौरतलब है कि केंद्र की इस नई योजना के तहत थलसेना, नौसेना और वायुसेना में इस साल करीब 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे. चयन के लिए पात्रता आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होगी और इन्हें ‘अग्निवीर’ नाम दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

सेना भर्ती की अग्निपथ योजना पर UP में बवाल, प्रदर्शन शुरू, विपक्ष संग ‘अपने’ भी विरोध में

    follow whatsapp