राजनीति

अहमदाबाद जेल में बाहुबली अतीक अहमद से मुलाकात की कोशिश में थे ओवैसी, नहीं मिली इजाजत

साबरमती सेंट्रल जेल में बंद बाहुबली नेता अतीक अहमद से मुलाकात की कोशिशों को लेकर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी को झटका लगा है. जेल प्रशासन ने ओवैसी को अतीक अहमद से मुलाकात की इजाजत नहीं दी है. जेल प्रशासन के मुताबिक सिर्फ अतीक अहमद के उनके ब्लड रिलेशन वाले, परिवार के दूसरे सदस्य या फिर वकील ही मिल सकते हैं. ऐसे में ओवैसी को मुलाकात की परमिशन देने से इंकार कर दिया गया है.

असल में AIMIM सांसद ओवैसी अपने गुजरात दौरे के दौरान यूपी के आगामी चुनाव को लेकर भी सियासी समीकरण साधने की कोशिश में थे. इसी क्रम में वह अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद पूर्वांचल के बाहुबली नेता अतीक अहमद से मुलाकात करने का प्रयास कर रहे थे. गुजरात कांग्रेस की तरफ से इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया भी सामने आई. गुजरात कांग्रेस के विधायक ग्यासुद्दीन शेख ने ओवैसी को बीजेपी की बी टीम बताते हुए कहा कि उनकी सारी कवायद मुस्लिम वोटों का बंटवारा करनी की है.

हालांकि इसका जवाब भी AIMIM की तरफ से तुरंत आया. AIMIM के गुजरात प्रदेश प्रवक्ता शमशाद पठान ने कहा कि अतीक का परिवार उनकी पार्टी का सदस्य है. उन्होंने कहा कि ‘ओवैसी अपनी पार्टी से जुड़े परिवार के सदस्य से मिलने जाएं, उसमें क्या हर्ज हो सकता है. अतीक अहमद जेल में रहते हुए कई बार विधायक व एक बार सांसद भी चुने गए हैं. अब जब वो AIMIM के साथ जुड़े तो कांग्रेस को दिक्कत हो रही है.’

आपको बता दें कि पिछले दिनों अयोध्या में अपने कार्यक्रम के दौरान ओवैसी ने अतीक अहमद और उनकी पत्नी को AIMIM में शामिल करवाया था. इतना ही नहीं, बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने जब बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को टिकट नहीं देने का ऐलान किया, तो AIMIM की तरफ से अंसारी को भी पार्टी में आने का ऑफर दिया गया है. ओवैसी कई मंचों से यह खुलकर कह चुके हैं कि बीजेपी में आपराधिक छवि के नेता सबसे ज्यादा हैं, लेकिन मुख्तार, अतीक और शहाब नाम वालों को ही माफिया कहा जाता है.

रिपोर्ट: गोपी घांघर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 1 =

कानपुर. दारोगा की वर्दी पहन महिला ने बनाई रील, जांच होने पर SI सस्पेंड अपने आखिरी गाने के मिलियन व्यूज नहीं देख पाईं आकांक्षा दुबे, रिलीज से पहले दुनिया छोड़ा कानपुर चिड़ियाघर से 78 दिन बाद तीन हिमालयन गिद्ध हुए आजाद, देखें तस्वीरें आकांक्षा दुबे के लिए समर सिंह ने किया भावुक पोस्ट, लगा है हत्या का आरोप अतीक को लेकर पुलिस का काफिला कैसे प्रयागराज की ओर बढ़ रहा, टॉप एंगल से आईं तस्वीरें आकांक्षा दुबे ने अक्षरा सिंह को आखिरी मैसेज में क्या लिखा? भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद बताया मौत से पहले के वीडियो में फूट फूटकर रोती दिखीं आकांक्षा दुबे? ये वीडियो आया सामने अतीक अहमद को ला रही गाड़ी से टकराई गाय, मौके पर ही बेजुबान ने तोड़ा दम अचानक पेट्रोल पंप पर रुक गई अतीक वाली गाड़ी, फिर धीमी आवाज़ में पुलिस से कुछ कहते दिखा संभल: छत पर चढ़कर सांड ने मचाया आतंक, नीचे उतारने में सभी के छूटे पसीने अतीक को गुजरात से लेकर रवाना हुई UP पुलिस, गाड़ी पलटने की चिंता दिखी चेहरे पर भदोही की लड़की भोजपुरी सिनेमा में बना रही थी पहचान, आकांक्षा दुबे की कहानी का दर्दनाक अंत BSP चीफ मायावती की बहू की तस्वीर आई सामने, मेंहदी लगवाते हुए नजर आईं प्रज्ञा देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई