कानपुर राजनीति

मनीष गुप्ता डेथ केस: राहुल गांधी और मायावती ने योगी सरकार पर बोला हमला, जानें क्या कहा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी और मायावती ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है. मायावती ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर दी है. इस रिपोर्ट में पढ़िए कि दोनों नेताओं ने क्या-क्या कहा.

ट्वीट में राहुल ने कहा,

“मीनाक्षी गुप्ता जी का दर्दनाक वीडियो देखकर बहुत दुख हुआ. मनीष गुप्ता जी के परिवार को मेरी शोक संवेदनाएं. बीजेपी सरकार के अन्याय के खिलाफ इस लड़ाई में मैं आपके साथ हूं. न्याय लेकर रहेंगे- अधिकार है, एहसान नहीं!”

राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

मायावती ने की सीबीआई जांच के साथ की ये मांग

“यूपी सीएम के गृह जनपद गोरखपुर की पुलिस द्वारा तीन व्यापारियों के साथ होटल में बर्बरता व उसमें से एक की मौत के प्रथम दृष्टया दोषी पुलिसवालों को बचाने के लिए मामले को दबाने का प्रयास घोर अनुचित. घटना की गंभीरता व परिवार की व्यथा को देखते हुए मामले की सीबीआई जांच जरूरी. आरोपी पुलिसवालों के विरूद्ध पहले हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं करना किन्तु फिर जन आक्रोश के कारण मुकदमा दर्ज होने के बावजूद उन्हें गिरफ्तार नहीं करना सरकार की नीति व नीयत दोनों पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है. सरकार पीड़िता को न्याय, उचित आर्थिक मदद व सरकारी नौकरी दे, बीएसपी की मांग.”

मायावती, बीएसपी चीफ

अखिलेश यादव ने की मनीष के परिजनों से मुलाकात

30 सितंबर, गुरुवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर पहुंचकर मनीष गुप्ता के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान अखिलेश ने मामले में हाई कोर्ट के मौजूदा जज की निगरानी में जांच या फिर सीबीआई जांच की मांग की. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार को 2 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इस परिवार की 20 लाख रुपए से मदद करेगी.

क्या है पूरा मामला?

28 सितंबर को कानपुर के मनीष की गोरखपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. आपको बता दें कि मनीष अपने दोस्तों के साथ गोरखपुर के होटल कृष्णा पैलेस के रूम नंबर 512 में रुके थे. उनके साथ रुके अरविंद सिंह ने बताया कि देर रात पुलिस अचानक उनकी आईडी चेक करने पहुंची थी. आरोप है कि पुलिस के जवान नशे में थे और उन्होंने मनीष संग मारपीट की, जिससे मनीष की मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + nine =

जया किशोरी शादी करेंगी या नहीं? यूपी तक से उन्होंने बता दी अपने ‘मन की बात’ बागपत: नहर की पटरी टूटने से खेतों में आया जल सैलाब, फसलें डूबीं यूपी के बेखौफ बदमाश! एसपी से ही मांग ली 10 लाख की रंगदारी, मचा हड़कंप गोरखपुर की वो ‘पांच खूबसूरत’ जगहें, जहां आपका घूमकर नहीं भरेगा मन UP Weather Update: यूपी में खूब हो रही बारिश, आगे कैसा रहेगा मौसम, जानें IMD का अलर्ट लखीमपुर खीरी: बीच बाजार में आया लंगूर, ठेले पर बैठ खाने लगा अंडा-पराठा, Video वायरल बरेली में हुआ स्वरा भास्कर और फहाद का दावत ए वलीमा, कुछ इस अंदाज में नजर आया स्टार जोड़ा UP Weather Update: बारिश-ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट, अब फिर IMD ने जारी किया ये बड़ा अलर्ट मिर्जापुर: बुआ की बेटी को हुआ मामा के लड़के से प्यार, प्रेमी जोड़े की जिद के आगे हारा परिवार तेज हवाओं संग बारिश से गेहूं की फसलों को हुआ भारी नुकसान, किसान परेशान तेज बारिश और ओले…नोएडा में ऐसे बदला मौसम का मिजाज, देखें काशी विश्वनाथ के दरबार में सीएम योगी की सेंचुरी, 6 साल में बनाया ये रिकॉर्ड अयोध्या: जहां विराजेंगे राम लला वह भव्य गर्भगृह लेने लगा आकार, देखें तस्वीरें मौसम में भारी बदलाव, IMD ने जारी किया इन 33 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट UP Tak उत्सव: आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया… अयोध्या में मैथिली ठाकुर ने बांध दिया समा यूपी के ललितपुर में बारिश के साथ पड़े जबर्दस्त ओले, पूरी सड़क पर बिछ गई सफेद चादर कोलकाता में अखिलेश ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से की मुलाकात सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे अखिलेश यादव UP Tak उत्सव में केशव मौर्य ने किए ये 3 बड़े दावे, इन्हें सुन टेंशन में आ जाएंगे अखिलेश दूध वाले को देख कोलकाता में बीच सड़क पर रुके अखिलेश, वायरल हुई तस्वीर