घोसी उपचुनाव: OP राजभर चाहते हैं कि जीत जाए अखिलेश का कैंडिडेट? सुधाकर सिंह का बड़ा दावा
Ghosi Byelection: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. इस उपचुनाव…
ADVERTISEMENT

Ghosi Byelection: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. इस उपचुनाव के लिए पूर्व सीएम अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा) ने सुधाकर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, सपा के बागी नेता और निवर्तमान विधायक दारा सिंह चौहान को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इस बीच यूपी तक ने सपा उम्मीदवार से खास बातचीत की है. इस दौरान सुधाकर सिंह ने भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पर तीखा हमला बोला. साथ ही परोक्ष रूप से यह भी कहा कि भाजपा के साथी सुभापसा चीफ ओम प्रकाश राजभर भी यह चाहते हैं कि उपचुनाव में सुधाकर सिंह की जीत हो. खबर में आगे जानिए सुधाकर सिंह ने क्या कहा.









