राजनीति

राकेश टिकैत ने बीजेपी की पूर्व नेत्री नूपुर शर्मा के बयान पर कह दी ये बड़ी बात

आगामी 16,17,18 जून को उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में होने वाले किसान शिविर के बारे में जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित अपने आवास पर मंगलवार को बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया.

इस दौरान राकेश टिकैत ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया की 16,17 और 18 जून को हरिद्वार में किसान शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसमें हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़, ,बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के किसान बड़ी तादात में हिस्सा लगे.

शिविर में बिजली के रेट, गन्ने का भुगतान, किसानों पर दर्ज मुकदमे और सीटू प्लस 50 वाले फॉर्मूला एमएसपी कानून पर जो सरकार ने वादे किये थे, उनपर विचार विमर्श किया जायेगा. राकेश टिकैत की मानें तो सरकारों की योजना गांवों तक नहीं पहुंच पा रही है.

इस दौरान राकेश टिकैत ने बीजेपी की पूर्व नेत्री नूपुर शर्मा के बयान पर बोलते हुए कहा, “जब उसका प्रेस पिछा छोड़ेगी तो सब शांत हो जायेगे और जब तक उछालते रहोगे तो ये ही दिक्कत रहेगी. किसी ने कोई दे दिया बयान तो उसने उसे वापसी ले लिया, ज्यादा छेड़खानी नहीं करनी चाहिए.”

यूपी में हाल में हुई हिंसा के आरोपियों पर ‘अवैध निर्माणों’ पर योगी सरकार की बुल्डोजर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि वो तो कोर्ट ने कहा भी है कि कानून की शायद देश में जरूरत नहीं रही और कानून का काम भी सरकार साथ में ही कर रही है.

कल यानी बुधवार को जनपद में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के होने वाले कार्यक्रम पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा, “आने दो मोहन भागवत को, आने दो, उन्हें नगला भी जाना चाहिए, जो नगला खेल का स्थान है, वो इनकी क्रम स्थली है. पूजनीय स्थान है इनका वहां जरूर जाना चाहिए, इनको और वहां का पार्क बनवा दो पूजा का स्थान, बनवा दो बढ़िया आना-जाना लगा रहेगा.”

उन्होंने कहा कि पूजा करने का सब का अधिकार है पूजा करने की सबकी अपनी पद्त्ति है. कानून है, संविधान है ,संविधान के हिसाब से पूजा और पूजा स्थल सबके हैं तो सबके उसको मान्यता देनी चाहिए.

राकेश टिकैत ने जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों के लिए चार गुना मुआवजे की मांग की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 16 =

यूपी की ये महिला अफसर पटक कर तोड़ देती हैं मोबाइल फोन! जानिए कौन हैं विनीता सिंह ‘मैं हूं अटल’ की शूटिंग करने लखनऊ पहुंचे पकंज त्रिपाठी, लग रहे बिल्कुल वाजपेयी जैसे इस वजह से सरकार ने यूपी में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाईं, जानें लेटेस्ट अपडेट अतरंगी कपड़े पहन चर्चा में रहने वालीं उर्फी जावेद का है यूपी से खास कनेक्शन बीच जंगल बॉलीवुड के इस गानें पर झूमती दिखीं हसीन जहां क्रिकेटर रिंकू सिंह के मालदीव वाली वेकेशन की देखें 7 अनदेखी तस्वीरें घर में क्यों नहीं रखते ताजमहल की तस्वीर या शोपीस? 12 ज्योतिर्लिंग और 151 शिवलिंग…काशी के इस मंदिर में है महादेव का अद्भुत लोक, देखें गैंगस्टर जीवा पर गोलीबारी में घायल बच्ची को देखने पहुंचे CM योगी, चॉकलेट देकर कही ये बात क्या आप भी यूपी में बनना चाहते हैं प्राइमरी के टीचर? जानें क्या है योग्यता सरनेम बदलने वाली हैं एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ! खुद किया खुलासा मारे गए गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी की कहानी अमिताभ की नातिन को डेट कर रहा ये एक्टर? यूपी से है कनेक्शन वकील बनकर गैंगस्टर संजीव जीवा को गोली मारने वाले की तस्वीर आई सामने BHU दाखिले का प्रोसेस शुरु, जानें अंतिम तारीख, और आवेदन का तरीका स्विमिंग पूल किनारे खड़ीं श्वेता तिवारी का ये लुक देखा आपने? Photos जमकर वायरल चुनावों में वायरल हो जाती हैं पीली साड़ी वाली मैडम, आजकल क्या कर रही हैं रीना द्विवेदी? मोहम्मद कैफ और पूजा की शादी की कहानी है इंट्रेस्टिंग, प्रेम के लिए तोड़ी थी हर दीवार इस मामले में IIT कानपुर पूरे देश में नंबर 1, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन, कितनी है फीस रुबीना से रूबी बन मुस्लिम युवती ने की शादी, फिर मुश्किल में फंसी तो यूं बची