यूपी को एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में ज्यादा देर नहीं लगेगी: सीएम योगी

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2024 तक देश को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में उत्तर प्रदेश की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और रविवार को कहा कि इस राज्य की अर्थव्यवस्था एक हजार अरब डॉलर की बनाने के लिये सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे और सबके सहयोग से लक्ष्य हासिल करने में बहुत देर नहीं लगेगी.

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण (गीडा) के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 143.69 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया.

अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2024 तक देश की अर्थव्यवस्था पांच हजार अरब डॉलर की बनाने का लक्ष्य रखा है. उत्तर प्रदेश देश का सर्वाधिक आबादी वाला राज्य है. यह राज्य प्रधानमंत्री की अपेक्षाओं के अनुरूप अपनी अर्थव्यवस्था को नई ऊँचाई तक पहुंचाने में सफल हो सके, इसके लिए निवेश की सम्भावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा.’’

आदित्यनाथ ने विश्वास जताते हुए कहा, ”जनप्रतिनिधियों, शासन-प्रशासन तथा राज्य की 25 करोड़ जनता के सहयोग से प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश की अर्थव्यवस्था एक हजार अरब डॉलर की बनाने में बहुत देर नहीं लगेगी.”

उन्होंने कहा, ”निवेश की बुनियादी शर्त सुरक्षा और कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था में हो रहा तीव्र विकास देश में एक नजीर के रूप में स्थापित हो रहा है. विगत पांच वर्षों में राज्य में प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा और प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए जो कदम उठाए गये हैं उसके अपेक्षित परिणाम पूरे देश के सामने आ रहे हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री ने लगभग 67.86 करोड़ रुपये लागत की योजनाओं का लोकार्पण तथा 75.83 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने छह नई निवेश परियोजनाओं के लिए आवंटित 45.5 एकड़ के भूखण्डों के आवंटन पत्र विभिन्न उद्यमियों को प्रदान किए.

आदित्यनाथ ने कहा कि इन परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ ही गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के नौजवानों को रोजगार व नौकरी के अवसर सुलभ कराने के लिये व्यापक निवेश और भूमि आवंटन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इन विकास परियोजनाओं के माध्यम से 1000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा. इससे 2,500 से अधिक नौजवानों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाये जाने की कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा, ”कोई भी अपनी आस्था किसी पर थोप नहीं सकता. इसलिए राज्य सरकार ने तय किया कि किसी भी धर्मस्थल पर माइक की ध्वनि उसके परिसर से बाहर नहीं आनी चाहिए. इसके फलस्वरूप प्रदेश में एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर धर्मिकस्थलों से या तो उतर गये हैं या उनकी आवाज धीमी करके उनके परिसर तक ही सीमित कर दी गई है.’’

ADVERTISEMENT

CM योगी और उनके मंत्रियों से मिलेंगे PM, देंगे ‘सुशासन’ के टिप्स, जानें कब होगी ये मुलाकात

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT