घोसी में बुर्का पहने महिला वोट डालने गई तो पता चला कि गेम हो चुका? वायरल वीडियो का पूरा सच

यूपी तक

Ghosi Byelection: घोसी उपचुनाव के लिए मंगलवार को हुई वोटिंग के बाद अब सबकी नजरें 8 सितंबर को आने वाने नतीजों पर टिकी हैं. इस…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Ghosi Byelection: घोसी उपचुनाव के लिए मंगलवार को हुई वोटिंग के बाद अब सबकी नजरें 8 सितंबर को आने वाने नतीजों पर टिकी हैं. इस चुनाव में एक तरफ समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट सुधाकर सिंह हैं, जिन्हें कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों का समर्थन मिला हुआ है. दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए दारा सिंह चौहान हैं, जिनके पीछे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और निषाद पार्टी जैसे राजनीतिक दल भी खड़े हैं. आपको बता दें कि दारा सिंह चौहान के सपा छोड़ बीजेपी में जाने की वजह से ही घोसी की सीट खाली हुई थी. इस बीच मंगलवार को वोटिंग के दौरान कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप भी देखने को मिले, जिसमें इस मुस्लिम महिला का मामला काफी वायरल हो रहा है.

सपा ने इस महिला के वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया है. इस ट्वीट में सपा ने लिखा है कि यह मुस्लिम महिला जब बूथ पर अपना वोट डालने पहुंची, तो वहां मौजूद अधिकारियों ने कहा कि उनका वोट डाला जा चुका है. सपा ने ट्वीट में लिखा, ‘मोहम्मदिया बड़ा गांव बूथ नम्बर 145 पर वोट डालने जा रहे लोगो को आपका वोट पड़ गया है, कह कर पोलिंग से लौटाया जा रहा है. चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान ले. निष्पक्ष मतदान हो सुनिश्चित.’

अब इस महिला का पूरा मामला क्या है, इसे समझे जाने की जरूरत है. इस महिला के पूरे केस और इसके बयान को सुनने समझने के लिए आप यहां नीचे दिया गया वीडियो देख सकते हैं. हालांकि इस महिला के वायरल हो रहे वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि यूपी Tak नहीं करता है.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp