राजनीति वाराणसी

काशी कॉरिडोर पर करना चाहिए था संत-महात्मा से विमर्श: सतीश चंद्र मिश्रा

वाराणसी. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने आजतक से खास बातचीत में कहा, “ब्राह्मणों और प्रबुद्ध वर्ग के ऊपर और दलितों के भी ऊपर अत्याचार हो रहें हैं. ऐसे में मिलकर आवाज उठाने की जरूरत है. इसीलिए हमने ब्राह्मणों से कहा कि इस सरकार का अब असली चेहरा पहचानिए और अपने कर्तव्य के तहत सही जानकारी देने का काम भी करिए.”

मिश्रा ने वाराणसी में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान, सुरक्षा व तरक्की आदि को लेकर आयोजित विचार-संगोष्ठी में कहा कि अगर अब भी ब्राह्मण नहीं खड़े होंगे तो वे भगवान परशुराम के वंशज नही माने जाएंगे.

अयोध्या, मथुरा और फिर काशी में ब्राह्मण सम्मेलन के ट्रायंगल, प्लानिंग और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के नाम पर मंदिरों को तोड़े जाने का मुद्दा उठाने के सवाल के जवाब में बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि हमारी कोई प्लानिंग नहीं है. अयोध्या से भगवान श्रीराम का दर्शन करके अभियान शुरू किया है और पूरे यूपी के 75 जिलों में सम्मेलन के साथ यह अभियान खत्म होगा.

मिश्रा ने आगे बताया कि वह अयोध्या के बाद मथुरा में गए. वहां उन्होंने दर्शन किया फिर आसपास के जिलों में भी सम्मेलन किया. काशी में सम्मेलन करने के बाद वह कल दर्शन के लिए विंध्याचल जाएंगे फिर मिर्जापुर में विचार-संगोष्ठी को सम्बोधित करेंगे.

विश्वनाथ कॉरिडोर के बहाने ब्राह्मण वोट साधने पर क्या कहा?

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से जुड़े सवाल के जवाब में बसपा नेता सतीश मिश्रा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के नाम पर मंदिरों को ध्वस्त किया गया है, वे सभी प्राण प्रतिष्ठित मूर्तियां थीं. उनको तोड़ने का औचित्य नहीं समझ आया और मंदिर में घूमने के बाद ही हमने अपनी बात रखी.

विश्वनाथ कॉरिडोर के मुद्दे के बहाने ब्राह्मण वोट साधने की कोशिश करने के सवाल के जवाब में सतीश मिश्रा ने कहा कि कॉरिडोर का निर्माण तो सरकार व्यवसायीकरण के तहत कर रही है. बाबा विश्वनाथ के मंदिर का सौंदर्यीकरण नहीं, बल्कि ऐसा लग रहा है कि एक पर्यटन स्थल बन रहा है. बाबा विश्वनाथ का पौराणिक महत्व खत्म हो रहा है.

“कॉरिडोर पर संत महात्मा से भी विचार-विमर्श करना चाहिए था”

उन्होंने कहा कि कॉरिडोर बनाकर मां गंगा को पाटने की कोशिश की जा रही है और गंगा का अर्धचंद्राकार रूप भी बदला जा रहा है. ये सब कुछ आने-जाने के लिए किया जा रहा है. ये ठीक नहीं है. ऐसा करने से पहले वाराणसी के संत महात्मा से भी विचार-विमर्श करना चाहिए था. ये मंदिर का ध्वस्तीकरण करके दुकान और कॉरिडोर बना रहे हैं.

जनसंख्या नियंत्रण कानून के मसौदे को मुद्दों से भटकाने की कोशिश बताया

यूपी लॉ कमिशन की ओर से जनसंख्या नियंत्रण कानून का मसौदा बनाने और सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंप देने के सवाल के जवाब में सतीश मिश्रा ने कहा कि इस तरह का कोई फैसला आया नहीं है. ये खाली लोगों को भ्रमित करने की चीजें हैं. लोगों को मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश के लिए इस तरह की चीजों को बीच-बीच में उछाला जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =

कानपुर. दारोगा की वर्दी पहन महिला ने बनाई रील, जांच होने पर SI सस्पेंड अपने आखिरी गाने के मिलियन व्यूज नहीं देख पाईं आकांक्षा दुबे, रिलीज से पहले दुनिया छोड़ा कानपुर चिड़ियाघर से 78 दिन बाद तीन हिमालयन गिद्ध हुए आजाद, देखें तस्वीरें आकांक्षा दुबे के लिए समर सिंह ने किया भावुक पोस्ट, लगा है हत्या का आरोप अतीक को लेकर पुलिस का काफिला कैसे प्रयागराज की ओर बढ़ रहा, टॉप एंगल से आईं तस्वीरें आकांक्षा दुबे ने अक्षरा सिंह को आखिरी मैसेज में क्या लिखा? भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद बताया मौत से पहले के वीडियो में फूट फूटकर रोती दिखीं आकांक्षा दुबे? ये वीडियो आया सामने अतीक अहमद को ला रही गाड़ी से टकराई गाय, मौके पर ही बेजुबान ने तोड़ा दम अचानक पेट्रोल पंप पर रुक गई अतीक वाली गाड़ी, फिर धीमी आवाज़ में पुलिस से कुछ कहते दिखा संभल: छत पर चढ़कर सांड ने मचाया आतंक, नीचे उतारने में सभी के छूटे पसीने अतीक को गुजरात से लेकर रवाना हुई UP पुलिस, गाड़ी पलटने की चिंता दिखी चेहरे पर भदोही की लड़की भोजपुरी सिनेमा में बना रही थी पहचान, आकांक्षा दुबे की कहानी का दर्दनाक अंत BSP चीफ मायावती की बहू की तस्वीर आई सामने, मेंहदी लगवाते हुए नजर आईं प्रज्ञा देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई