सुनील बंसल को मिली नई जिम्मेदारी, धर्मपाल बनाए गए यूपी बीजेपी के नए महामंत्री संगठन

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में संगठन के स्तर पर व्यापक फेरबदल किए गए हैं. यूपी बीजेपी को धर्मपाल के रूप में नया प्रदेश संगठन मंत्री मिला है. आपको बता दें कि मूल रूप से बिजनौर के रहने वाले धर्मपाल इससे पहले झारखंड संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

यूपी में बीजेपी को 2014, 2017 और 2022 में मिली प्रचंड जीत के नायकों में से एक सुनील बंसल को पार्टी ने नई जिम्मेदारियां दी हैं. सुनील बंसल को बीजेपी का राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किया गया है. इसके अलावा उन्हें पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना के प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी के प्रदेश सह संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह को झारखंड का नया प्रदेश महामंत्री संगठन बनाया है. कर्मवारी सिंह वहां धर्मवीर सिंह की जगह लेंगे. आपको बता दें कि यूपी में लंबे समय से यह सुगबुगाहट थी कि यहां से संगठन मंत्री सुनील बंसल की विदाई होगी और उन्हें नई जिम्मेदारी दी जाएगी.

कौन हैं धर्मपाल सिंह?

यूपी में सुनील बंसल की जगह लेने वाले धर्मपाल सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक रहे हैं. इसके अलावा वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के यूपी उत्तराखंड संगठन मंत्री भी रह चुके हैं. धर्मपाल सिंह मूल रूप से यूपी के बिजनौर जिले के रहने वाले हैं. वह 1986 से ही एबीवीपी में सक्रिय हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कौन हैं सुनील बंसल, जिनका हुआ प्रमोशन!

सुनील बंसल को बीजेपी ने एक तरह से प्रमोशन देकर न सिर्फ राष्ट्रीय महामंत्री बनाया है बल्कि उन्हें तीन-तीन प्रदेशों के प्रदेश प्रभारी की भी जिम्मेदारी दी गई है.

आपको बता दें कि सुनील बंसल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का खास माना जाता है. मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले सुनील बसंल को 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले यूपी लाया गया था. तब अमित शाह ने यूपी चुनाव का जिम्मा संभाला था.

सुनील बंसल ने एक कुशल रणनीतिकर्ता के रूप में खुद को साबित किया और 2014 के चुनावों में बीजेपी ने यूपी की 80 में से 71 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की. उनकी सफलता की यह कहानी 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव, 2019 के लोकसभा चुनाव और 2022 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत के रूप में बार-बार सामने आई.

ADVERTISEMENT

बीजेपी में कौन होता है संगठन मंत्री?

बीजेपी में संगठन मंत्री या जनरल सेक्रेटरी (आर्गनाइजेशन) की भूमिका काफी अहम होती है. इस पद पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से आने वाले वरिष्ठ प्रचारकों को जगह मिलती है. एक तरह से यह सांगठनिक कार्यों के अलावा बीजेपी और संघ के बीच की कड़ी के रूप में भी काम करते हैं.

बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के सांसद, मंत्री, सीएम दफ्तर तक थे संबध- अखिलेश यादव

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT