तस्वीरों की जुबानी: ‘धरना कुमार’ के नाम से मशहूर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू के किस्से
अजय कुमार लल्लू देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष हैं. जन आंदोलन के लिए आगे रहने वाले लल्लू ‘धरना कुमार’ के…
ADVERTISEMENT


अजय कुमार लल्लू देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष हैं. जन आंदोलन के लिए आगे रहने वाले लल्लू ‘धरना कुमार’ के नाम से भी मशहूर हैं.

04 नवंबर,1979 को कुशीनगर के सेवरही में जन्मे लल्लू फिलहाल तमकुही राज विधानसभा सीट से दूसरी बार कांग्रेस विधायक हैं.

यह भी पढ़ें...
लल्लू ने बताया है कि 2007 में जब वह चुनाव लड़ रहे थे तब उनका नारा था, “जेब से खाली और मुकदमों में भारी.”

साल 2007 में कुशीनगर में लल्लू निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भाषण दे रहे थे. तभी पीछे से एक बुजुर्ग की आवाज आई, “ई बार त ना, पर अगली बार बेटा विधायक बनबे.”

2007 में विधानसभा चुनाव हारने के बाद लल्लू ने पैसे कमाने के लिए बतौर मजदूर दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में काम किया था.












