यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आने के बाद चर्चाएं थीं कि केशव प्रसाद मौर्य को योगी सरकार 2.0 के मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा या नहीं. मगर सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बावजूद केशव मौर्य को दोबारा डिप्टी सीएम बनाया गया. डिप्टी सीएम बनने के बाद चर्चा होने लगे कि योगी सरकार 2.0 में केशव मौर्य को कौन सा विभाग मिलेगा. इस बीच अब खबर आ रही है कि केशव मौर्य का इस बार विभाग बदल दिया गया है. इस बार केशव मौर्य को ग्राम विकास मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है, जबकि पिछली सरकार में उनके पास पीडब्ल्यूडी विभाग था. इस बार पीडब्ल्यूडी विभाग कांग्रेस से बीजेपी में आए जितिन प्रसाद को दिया गया है.