यूपी में सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) की नई भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है. यूपी लोक सेवा आयोग की तरफ से एपीओ के 44 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. एपीओ की इस नई भर्ती के लिए 21 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 21 मई तय की गई है, जबकि 17 मई तक ऑनलाइन फीस स्वीकार करने की अंतिम तिथि है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इच्छुक अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह परीक्षा 600 नंबर की होगी, जिसमें 150 अंक प्रारंभिक परीक्षा, 400 मार्क्स मेन एग्जाम और 50 नंबर का इंटरव्यू होगा.