फिर से होने वाली परीक्षा के लिए नए प्रश्न-पत्र बनाने के बाद एक सिक्योर्ड प्रिंटिंग प्रेस का चयन होगा, जहां पूरे सुरक्षा मानकों के साथ प्रश्न-पत्र छपवाए जाएंगे.
इस बार हर परीक्षार्थी के लिए एक अलग लिफाफा बना होगा. इस लिफाफे में प्रश्न पत्र, कॉपी और ओएमआर शीट रखी होगी.
पेपर लीक होने की संभावनाओं को खत्म करने के लिए हर ओएमआर शीट की कोडिंग अभ्यर्थी के आधार नंबर से लिंक करने की कोशिश की जा रही है.