वहीं, सतीश चंद्र मिश्रा के बेटे कपिल मिश्रा भी युवा संवाद के जरिए युवाओं को बीएसपी से जोड़ने की कोशिश में दिख रहे हैं.
सतीश चंद्र मिश्रा के दामाद परेश मिश्रा, जो अधिवक्ता हैं. वह भी अधिवक्ता सम्मेलन कर लोगों को बीएसपी से जोड़ने का काम कर रहे हैं.
इस बार मायावती के साथ-साथ मिश्रा के परिवार के लोग भी चुनावी प्रचार में जोर-शोर से जुटे नजर आ रहे हैं.
बीएसपी प्रवक्ता फैजान खान के मुताबिक, “सभी लोग बहन मायावती को सीएम बनने के लिए अग्रसर हैं. पार्टी में पद हो न हो, लेकिन सभी लोग चुनाव के मद्दनेजर जनता के बीच में हैं.”