उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें फेज के कुल 693 में से 685 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है. इन 685 में से 246 (36 फीसदी) करोड़पति उम्मीदवार हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी के 52 में से 47, जबकि एसपी के 59 में से 49 उम्मीदवार करोड़पति हैं. बीएसपी के 61 में से 44, जबकि कांग्रेस के 61 में से 30 प्रत्याशी करोड़पति हैं. आम आदमी पार्टी के 52 में से 11, जबकि अपना दल (सोनेलाल) के 7 में से 6 उम्मीदवार करोड़पति हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें फेज में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.48 करोड़ रुपये है. पांचवें फेज में तिलोई से बीजेपी प्रत्याशी मयंकेश्वर शरण सिंह सबसे ज्यादा संपत्ति वाले उम्मीदवार हैं, जिनकी घोषित संपत्ति 58 करोड़ रुपये से ज्यादा है. पांचवें फेज में प्रतापपुर से निर्दलीय उम्मीदवार हीरा मणि की घोषित संपत्ति (8 हजार) सबसे कम है.