चारू ने गाजियाबाद के मोदीनगर में चुनाव प्रचार किया और जयंत चौधरी के लिए काफी इमोशनल तरीके से वोटों की अपील की.
चारू ने जनसमूह से कहा, “आपने देखा था जयंत जी ने आपके लिए संघर्ष किया, आपके लिए लाठियां भी खाईं.”
चारू ने भावनात्मक अपील करते हुए कहा, “मैं परिवार संभाल रही हूं, जयंत जी पार्टी संभाल रहे हैं. मुझे उम्मीद आप उनकी विरासत संभालेंगे.”
चारू ने BJP पर जबर्दस्त हमला करते हुए कहा, “सबने गंगा में तैरती लाशों को देखा था.” उन्होंने कहा, “हमारे किसानों पर कोई इस तरह गाड़ी चलाकर कुचल जाएगा, तो हम इतनी आसानी से भूलने वाले नहीं हैं.”