पति जयंत चौधरी को जिताने के लिए यूं मेहनत कर रहीं चारू, घर संग संभाल रहीं कैंपेन भी
इस बार यूपी चुनाव में जयंत चौधरी के ऊपर अपने दादा चौधरी चरण सिंह और पिता चौधरी अजीत सिंह की विरासत को संभालने-आगे बढ़ानी की…
ADVERTISEMENT
इस बार यूपी चुनाव में जयंत चौधरी के ऊपर अपने दादा चौधरी चरण सिंह और पिता चौधरी अजीत सिंह की विरासत को संभालने-आगे बढ़ानी की चुनौती है.
इस चुनौती में उनकी पत्नी चारू चौधरी भी जयंत के कंधे से कंधा मिलाकर लड़ रही हैं. इसकी एक झलक बीते दिनों चारू के चुनावी कैंपेन में देखने को मिली.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
चारू ने गाजियाबाद के मोदीनगर में चुनाव प्रचार किया और जयंत चौधरी के लिए काफी इमोशनल तरीके से वोटों की अपील की.
चारू ने जनसमूह से कहा, “आपने देखा था जयंत जी ने आपके लिए संघर्ष किया, आपके लिए लाठियां भी खाईं.”
ADVERTISEMENT
चारू ने भावनात्मक अपील करते हुए कहा, “मैं परिवार संभाल रही हूं, जयंत जी पार्टी संभाल रहे हैं. मुझे उम्मीद आप उनकी विरासत संभालेंगे.”
चारू ने BJP पर जबर्दस्त हमला करते हुए कहा, “सबने गंगा में तैरती लाशों को देखा था.” उन्होंने कहा, “हमारे किसानों पर कोई इस तरह गाड़ी चलाकर कुचल जाएगा, तो हम इतनी आसानी से भूलने वाले नहीं हैं.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT