सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 25 जुलाई तक कर सकेंगे. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई है. आवेदन पूर्ण कर प्रिंटआउट लेने की अंतिम तिथि 27 जुलाई निर्धारित की गई है. अब तक 65 हजार शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन फार्म आए हैं. जबकि 70 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. प्रदेश में सरकारी और निजी क्षेत्र को मिलाकर डीएलएड की 2 लाख 43 हजार कुल सीटें हैं. पिछले 4 साल से डीएलएड की आधी सीटें खाली जा रही हैं. शिक्षा और कॅरियर से जुड़े ऐसे अपडेट जानने के लिए क्लिक करिए uptak.in पर.