चंदौली: 50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने पैर में मारी गोली, तस्वीरों में देखें एनकाउंटर

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

पुलिस ने चंदौली में एनकाउंटर के बाद 50 हजार के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पैर में गोली लगी है.

दिनेश सोनकर लूट के कई मामलों में आरोपी है. हाल में ही इसके गैंग ने मुगलसराय के एक व्यवसायी के मुनीम से पौने पांच लाख रुपए की लूट की थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एनकाउंटर के दौरान बदमाश का एक साथी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है.

पिछले दिनों चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र में मुगलसराय के रहने वाले एक शराब व्यवसायी के मुनीम से लूट हुई थी. एक दिन पहले ही पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था.

ADVERTISEMENT

पुलिस को जानकारी मिली कि दिनेश सोनकर एक बार फिर लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए नेशनल हाईवे की तरफ जाने वाला है.

इस सूचना के बाद चंदौली सदर के डिप्टी एसपी अनिल राय के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने इलाके में घेराबंदी की.

ADVERTISEMENT

अलीनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित बिलारीडीह गांव के पास पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को जब रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने फायरिंग की.

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दिनेश सोनकर नाम का बदमाश घायल हो गया. वही दूसरा बदमाश पुलिस टीम को चकमा देने में कामयाब रहा.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT