वीडियो में युवक पर थप्पड़ बरसाती दिख रही महिला आलमबाग बस स्टेशन की इंचार्ज ज्योति अवस्थी हैं.
जानकारी के मुताबिक, युवक बस पकड़ने आया था, जहां किसी बात को लेकर ज्योति अवस्थी का गुस्सा भड़क उठा और वह अपने साथियों के साथ कथित तौर पर युवक को कॉलर पकड़ कर पीटने लगी.
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव घोष ने बताया कि वायरल वीडियो होली के समय मार्च महीन का है.
उन्होंने बताया कि बस स्टेशन इंचार्ज ज्योति अवस्थी के साथ पहले कुछ लोगों ने मिस बिहेव किया. जिसके बाद उन्होंने खुद को बचाया.