राहुल, प्रियंका समेत कांग्रेस के 5 नेताओं को यूपी सरकार ने लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत तो दी, लेकिन लखनऊ एयरपोर्ट पर मामला एक बार फिर फंसता दिखा. बुधवार को इजाजत मिलने के बाद राहुल गांधी अपनी टीम के साथ दिल्ली से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. लखनऊ एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाले कांग्रेस प्रतिनिधमंडल और सुरक्षाकर्मियों के बीच गतिरोध की स्थिति पैदा हो गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक राहुल गांधी ने बताया कि ‘हम अपनी कार में (लखीमपुर खीरी) जाना चाहते हैं.’ राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘लेकिन वे (सुरक्षाकर्मी) हमें अपने वाहन में ले जाना चाहते हैं. मैंने उनसे कहा कि मुझे अपने निजी वाहन में जाने दें. वे कुछ योजना बना रहे हैं. मैं यहीं बैठा हूं.’ हालांकि बाद में यह गतिरोध खत्म हो गया और राहुल गांधी का काफिला एयरपोर्ट से निकल गया. राहुल गांधी के साथ पंजाब के सीएम चन्नी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद दिखे.