लखीमपुर खीरी जिले में एक भालू जैसे दिखने वाले जानवर का सड़क पर दौड़ते समय का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, सड़क पर दौड़ते ‘भालू’ का यह वीडियो बाइक सवार 2 युवकों द्वारा बनाया गया है. यह वीडियो दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों से होकर भारत-नेपाल सीमा की ओर जाने वाले स्टेट हाईवे का बताया जा रहा है. बता दें कि जंगलों से होकर ‘भालू’ अचानक सड़क पर आ गया था, जिसके बाद बाइक सवार युवकों ने उसका वीडियो बना लिया. मामले में फिलहाल वन विभाग की ओर से कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है.