आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र स्थित पुरानी मंडी में रविवार शाम को एक लाउंज के बाहर बाउंसरों ने एक फौजी की पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है. बता दें कि फौजी भी बचाव में सड़क पर दौड़ा था, लेकिन बाउंसरों ने पीछे से उसे पकड़ा और हवा में उछालकर सड़क पर पटक दिया. इसके बाद फौजी थोड़ी देर तक उठ नहीं पाया. घटना के संबंध में डीआईजी/एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि फौजी ने कथित तौर पर 3 महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की थी. खबर के अनुसार, वहां मौजूद महिला के परिजनों ने मना किया, तो फौजी ने उनसे हाथापाई शुरू कर दी. इसके बाद यह घटना घटी. मिली जानकारी के मुताबिक, फौजी ने ना तो किसी भी थाने में कोई तहरीर दी है और ना ही किसी हॉस्पिटल में मेडिकल परीक्षण कराया है. वहीं, आगरा पुलिस ने घटना की सूचना मिलिट्री इंटेलिजेंस को दे दी है.