UP: इन शहरों में मिलेंगे फाइबर के 5-10 Kg वाले सिलेंडर, जानें खासियत और सिक्योरिटी मनी
इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन ने फाइबर निर्मित कम्पोजिट सिलेंडर लॉन्च किया है, जिसका सीएम योगी ने सोमवार, 1 नवंबर को उद्घाटन किया. कंपनी को बधाई देते…
ADVERTISEMENT
इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन ने फाइबर निर्मित कम्पोजिट सिलेंडर लॉन्च किया है, जिसका सीएम योगी ने सोमवार, 1 नवंबर को उद्घाटन किया.
कंपनी को बधाई देते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस सिलेंडर से लोगों को एक नया विकल्प मिलेगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
फाइबर से बने ये सिलेंडर लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी जिलों के लोगों के लिए उपलब्ध होंगे.
कंपनी के कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख डॉ. उत्तीय भट्टाचार्य के मुताबिक, फाइबर से बना होने के कारण यह स्टील सिलेंडर की तुलना में 50% हल्का और जंगरोधक है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि कम्पोजिट सिलेंडर पारदर्शी होते हैं. इसके चलते उपभोक्ता सिलेंडर में एलपीजी की मात्रा को देख सकते हैं.
डॉ. भट्टाचार्य के अनुसार, लखनऊ, वाराणसी और कानपुर बाटलिंग प्लांट में कम्पोजिट सिलेंडर का उत्पादन पूरी क्षमता से हो रहा है.
ADVERTISEMENT
यह सिलेंडर ग्राहकों को पांच और दस किलोग्राम क्षमता में उपलब्ध होगा.
बता दें कि घरेलू गैर-सब्सिडी वाली श्रेणी में 10 किलो वैरिएंट के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट ₹3350 जबकि 5 किलो वैरिएंट के लिए ₹2150 देनी होगी.
ADVERTISEMENT