उत्तर प्रदेश सरकार हर मंडल स्तर पर अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना कर रही है.
सहजनवा स्थित अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी ने निर्देश दिया था कि किसी भी श्रमिक का बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए.
रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां पढ़ने वाले बच्चों को आवासीय व्यवस्था के साथ हर प्रकार की सुविधा मुफ्त दी जाएगी.
खबर है कि अटल आवासीय विद्यालय में उन बच्चों को भी प्रवेश मिलेगा, जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपने अभिभावक को खो दिया था.
सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि विद्यालय के सभी निर्माण कार्य समयबद्ध ढंग से अक्टूबर 2022 तक पूरे किए जाएं, जिससे अगले शैक्षिक सत्र (2023) में यहां पढ़ाई शुरू हो सके.