UP में अखिलेश हारे तो करहल के युवक ने अपनी मार्कशीट का किया ‘अंतिम संस्कार’, वीडियो वायरल
यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी (एसपी) की हार के बाद मैनपुर स्थित करहल में शीलरतन नामक युवक ने अपनी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट जला…
ADVERTISEMENT
यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी (एसपी) की हार के बाद मैनपुर स्थित करहल में शीलरतन नामक युवक ने अपनी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट जला दी है, जिसका वीडियो वायरल हो गया है.
यूपी तक से बातचीत में शीलरतन ने बताया, “हमे लगा था कि एसपी की सरकार बनेगी और फिर नौकरी मिलेगी. मगर सरकार बीजेपी की बन गई, जिससे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
शीलरतन ने कहा, “पिछले पांच साल तो बीजेपी सरकार में ऐसे ही चले गए, आने वाले पांच साल भी ऐसे ही चले जाएंगे और नौकरी की उम्र निकल जाएगी.”
शीलरतन ने कहा कि जब उन्हें नौकरी ही नहीं मिलेगी तो इन कागजातों का क्या होगा, इसलिए उन्होंने इनमें आग लगा दी और इनका ‘अंतिम संस्कार’ कर दिया.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि 2022 के यूपी चुनाव में बीजेपी+ को 273 जबकि एसपी+ को 125 सीटें मिली हैं. वहीं, बहुमत हासिल कर बीजेपी+ सरकार बनाने जा रही है.
ADVERTISEMENT