औरैया के बिधूना क्षेत्र में पति को प्रेमिका के साथ एक महिला आग बबूला हो गई बीच बाजार में धुनाई कर दी. महिला का कहना है कि उसके तीन छोटे बच्चे हैं. उसके पति का अफेयर उसकी भाई के पत्नी से है. महिला का आरोप है कि विरोध करने पर उसके पति ने उसकी जमकर पिटाई की थी. पति का कहना था कि यदि प्रेमिका के साथ देखना तब बोलना. अचानक पत्नी ने पति को प्रेमिका (अपनी भाभी) के साथ देख लिया. प्रेमी की पिटाई देख प्रेमिका वहां से भाग खड़ी हुई. हालांकि मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया, फिर महिला अपने घर चली गई.