अलीगढ़ में भाभी की तारीफ करने पर पड़ोसी युवक को लेने के देने पड़ गए, उसके साथ जो हुआ उसे कभी नहीं भूल पाएगा

अकरम खान

UP News: अलीगढ़ के एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली भाभी की तारीफ कर दी. उसे लगा कि इससे भाभी खुश होंगी. मगर उसे भाभी की तारीफ करना भारी पड़ गया. फिर उसके साथ जो हुआ, उसकी चर्चा खूब हो रही है.

ADVERTISEMENT

Aligarh, Aligarh News, Aligarh Viral News, Aligarh Police, bhabhi, up news, अलीगढ़, अलीगढ़ न्यूज, यूपी न्यूज
UP News
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक युवक को पड़ोस की भाभी के साथ मजाक करना काफी भारी पड़ गया. अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र में एक युवक ने पड़ोस मं रहने वाली भाभी के साथ मजाक कर दी. उसने भाभी के साथ मजाक के लहजे में कहा, ‘भाभी, आज तो आप बहुत मलूक लग रही हो’. उसे तब तक अंदाजा भी नहीं था कि इस बात को लेकर उसे लेने के देने पड़ जाएंगे.

पड़ोस के युवक की इस टिप्पणी का जिक्र युवती ने अपने पति और परिवार से किया. पति और परिवार को ये टिप्पणी काफी बुरी लगी. उन्हें लगा कि युवक ने मर्यादा का उल्लंघन किया है और उनकी बहू-बेटी की इज्जत पर सवाल उठाया है. फिर टिप्पणी करने वाले युवक को खुद को बचाना भारी पड़ गया. 

युवक को पड़े लेने के देने 

ये बात जान युवती का पति और परिजन भड़क गए. गुस्साएं परिजन युवक के घर गए और उसे खींचकर बाहर निकाला. इस दौरान सभी ने उसकी खूब पिटाई कर डाली. युवक को बचाने के लिए उसकी मां भी आगे आई. इस दौरान भड़के परिजनों ने युवक की मां की भी पिटाई कर दी. मां-बेटे ने किसी तरह अपनी जान बचाई और वहां से भाग निकले. 

यह भी पढ़ें...

घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. लोगों ने विवाद सुलझाने की काफी कोशिश की. मगर युवती का पति और परिजन मां-बेटी के साथ मारपीट करते रहे. युवती का पति और उसके परिजन इतने भड़के हुए थे कि कोई भी मारपीट के बीच नहीं आया.

मां-बेटे ने लगाई पुलिस से गुहार

पिटाई से घायल युवक और उसकी मां किसी तरह जान बचाकर वहां से निकले और सीधे कोतवाली पहुंचे. उन्होंने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी और न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने मां-बेटे को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया.. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

    follow whatsapp