अलीगढ़: SP नेता रुबीना बोलीं, ‘हिजाब-आंचल पर हाथ डालने वालों के हाथ काट दिए जाएंगे’
कर्नाटक के हिजाब विवाद ने यूपी की राजनीति में भी जबर्दस्त एंट्री कर ली है. पहले ओवैसी ने हिजाब विवाद पर चुप्पी को लेकर अखिलेश…
ADVERTISEMENT
कर्नाटक के हिजाब विवाद ने यूपी की राजनीति में भी जबर्दस्त एंट्री कर ली है. पहले ओवैसी ने हिजाब विवाद पर चुप्पी को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा है, तो अब अलीगढ़ से समाजवादी पार्टी की नेता रुबीना खानम ने इस विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. रुबीना खानम ने हिजाब और आंचल को भारतीय संस्कृति से जोड़ते हुए कहा है कि अगर इसपर हाथ डालने की कोशिश हुई तो बेटियां/औरतें झांसी की रानी, रजिया सुल्ताना बन ऐसा करने वालों के हाथ काट देंगी.
आपको बता दें कि रुबीना खानम अलीगढ में समाजवादी पार्टी की महानगर अध्यक्ष हैं. उन्होंने कर्नाटक हिजाब विवाद पर बयान जारी करते हुए कहा कि, ‘कर्नाटक हिजाब प्रकरण का मुद्दा देश की बहन बेटियों के आत्मसम्मान पर हमला है. हमारे हिजाब-हमारे आंचल पर हाथ डालने वालों के हम हाथ काट देंगे.’
उन्होंने आगे कहा,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
“अरे भारत विविधताओं का देश है. यहां पर माथे का तिलक हो या पगड़ी या हिजाब, ये सब तो हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं. इसपर राजनीति करना नीचता की पराकाष्ठा है. अब ये कलयुगी रावण हमारे आंचल, हमारे हिजाब की चीरहरण करेंगे. मैं उन्हें यह बता देना चाहती हूं कि महिलाओं को कमजोर समझने की भूल न करें.”
रुबीना खानम
रुबीना खानम ने कहा, “सरकार चाहे जिस पार्टी की हो, लेकिन महिलाओं के आंचल पर या उनके हिजाब पर हाथ डालने का साहस करोगे तो हम झांसी की रानी और रजिया सुल्ताना बनकर तुम्हारे हाथ काट डालेंगे.”
आपको बता दें कि इससे पहले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्र-छात्राओं ने कर्नाटक में हिजाब पहनने से रोके जाने पर विरोध प्रदर्शन कर रही कर्नाटक की मुस्लिम लड़कियों के समर्थन में शुक्रवार को पदयात्रा भी निकाली. बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर के बॉब-ए-सर सैयद गेट से पुरानी चुंगी चौराहे के नजदीक शताब्दी द्वार तक पदयात्रा निकाली. इस दौरान एक बयान जारी कर कहा कि हिजाब पर पाबंदी धार्मिक स्वतंत्रता के संवैधानिक अधिकार पर हमला है.
ADVERTISEMENT
क्या है कर्नाटक का हिजाब विवाद?
कर्नाटक में यह विवाद तब शुरू हुआ, जब उडुपी में 6 मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने के कारण क्लास रूम में बैठने से रोका गया. हिजाब को लेकर कर्नाटक के कई प्रदर्शनों में टकराव की भी नौबत आ गई. फिलहाल यह मामला कर्नाटक हाई कोर्ट के सामने विचाराधीन है.
हिजाब विवाद: ओवैसी का अखिलेश पर हमला, ‘मुसलमान लफ्ज सुनने पर भैया के कान बंद हो जाते हैं’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT