लेटेस्ट न्यूज़

शर्मनाक! पत्नी को झूठे बर्तन चटवाता और बेटी के साथ भी दरिंदगी करता, अलीगढ़ का हैवान अरेस्ट

अकरम खान

अलीगढ़ में शख्स पर ऐसा आरोप लगा है जिसे जान पुलिस भी सकते में है. इस आदमी ने एक पिता और एक पति, दोनों रिश्तों को शर्मसार कर दिया है. पुलिस ने आरोप को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENT

शर्मनाक! पत्नी को झूठे बर्तन चटवाता और बेटी के साथ भी दरिंदगी करता, अलीगढ़ का हैवान अरेस्ट
शर्मनाक! पत्नी को झूठे बर्तन चटवाता और बेटी के साथ भी दरिंदगी करता, अलीगढ़ का हैवान अरेस्ट
social share
google news

Aligarh News: इंसान कितना हैवान हो सकता है, इसकी एक मिसाल अलीगढ़ से सामने आई है. यहां एक शख्स ने पति और पिता, दोनों रिश्तों को शर्मसार कर दिया है. शख्स पर बड़ा ही गंभीर आरोप है और आरोपों से संबंधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं. आरोप है कि शख्स अपनी पत्नी के साथ हैवानियत करते हुए अपने झूठे बर्तन उससे चटवाता है. आरोप ये भी है कि शख्स अपनी 15 साल की नाबालिग बेटी के साथ भी अवैध संबंध बनाता है.

हैवानियत करते हुए आरोपी की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिसके बाद पुलिस भी हरकत में आई है. पीड़ित पत्नी की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. मगर इस पूरे मामले ने पुलिस को भी सन्न कर दिया है.

पत्नी और बेटी, दोनों के साथ करता दरिंदगी

ये चौंका देने वाला मामला अलीगढ़ के रोरावर थाना इलाके के माबूद नगर से सामने आया है. दरअसल शख्स पर आरोप है कि वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता है. उसको टॉर्चर करता है. उससे अपने झूठे बर्तन चटवाता है. झूठे बर्तन चटवाने की वीडियो सामने भी आई है. आरोपी पति अपनी पत्नी के साथ हर तरह की हैवानियत और दरिंदगी करता है. 

यह भी पढ़ें...

आरोप है कि ये शख्स अपनी सगी बेटी को भी नहीं छोड़ता और उसके साथ भी दरिंदगी करता है. पत्नी के मुताबिक, आरोपी पति, बेटी का 6 सालों से रेप कर रहा है. आरोपी नशे में आता है और अपनी बेटी को ही हवस का शिकार बना लेता है. बताया जा रहा है कि जब मां-बेटी द्वारा इन सब का विरोध किया जाता था तो आरोपी दोनों के साथ खूब मारपीट करता और उनके साथ जानवरों जैसा व्यवहार करता. आरोपी, दोनों को जानवरों की तरह मारता.

बता दें कि लोकलाज के डर की वजह से मां कई सालों तक इस जुल्म को बर्दाश्त करती रही. मगर जब जुल्म की इंतहा हो गई तो उसने अब अपने पति के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवा दिया है. बेटी के साथ अश्लील हरकतें करते हुए आरोपी पिता की वीडियो भी सामने आई है. पुलिस ने आरोपी शख्स को फौरन गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने क्या बताया?

इस पूरे मामले पर डिप्टी एसपी अभय कुमार पांडे ने बताया, “रोरावर थाना इलाके के एक मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली गई है. रिमांड कर आरोपी को लिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी”

    follow whatsapp