अलीगढ़: अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक बना लोगों के लिए ‘काल’, 4 की दर्दनाक मौत, कई घायल

अकरम खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अलीगढ़ के क्वार्सी थाना इलाके के नगला पटवारी मोहल्ले में रविवार को तेज रफ्तार एक अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. साथ ही एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. इस दौरान आरोपी चालक को मय ट्रक स्थानीय लोगों ने पकड़ा लिया. वहीं, घटना को देख भारी पुलिस बल के साथ मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई.

इस हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति के परिजन बाबू खान ने बताया, “एक ट्रक चालक ने तेज रफ्तार के साथ कई जगह लोगों को टक्कर मारी. इस हादसे में कई लोगों की मौत गई. एक महिला और बच्चे को इसने अपनी चपेट में लिया. उसके बाद जब लोगों ने इसका पीछा करना शुरू किया तो इसने ट्रक को और तेज चलाना शुरू कर दिया. नगला पटवारी इलाके से भी ये ट्रक बहुत तेज लेकर निकला. गैस गौदाम के पास ट्रक ड्राइवर ने वहां पर बैठे लोगों के ऊपर ही ट्रक चढ़ा दिया.”

मामले में पुलिस ने क्या बताया?

एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया, “अलीगढ़ के सिविल लाइन और क्वार्सी थाना इलाके के अलग-अलग जगहों पर एक अनियंत्रित ट्रक ने कई जगह टक्कर मार दी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही अन्य जो घायल हुए हैं उन सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी चालक को मय ट्रक के साथ हिरासत में ले लिया गया है. उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.”

अलीगढ़: मौलवी ने इलाज के नाम पर महिला को गर्म छड़ी से जलाया? छेड़छाड़-मारपीट का भी है आरोप

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT