लेटेस्ट न्यूज़

काशी की वो इमारत…जहां लोग करते हैं मौत का इंतजार, यहां दीवारों के पीछे हैं बेबस कहानियां

रजत कुमार

लोगों के आंगन में पक्षी चहचहाते हैं, पर यहां मौत चहलकदमी करती है. कई बार ऐसा भी हुआ कि इस भवन के कंपाउंड में एक…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

लोगों के आंगन में पक्षी चहचहाते हैं, पर यहां मौत चहलकदमी करती है. कई बार ऐसा भी हुआ कि इस भवन के कंपाउंड में एक दिन में कई लोगों ने देह छोड़ दी. यहां हर कमरे की सफेद दीवार के पीछे मौत की स्याही है. काशी के लंका से पहलवान लस्सी के दुकान से ठंडाई की खुशबू लेते हुए आप जैसे ही अस्सी घाट के तरफ बढ़ेंगे तो रास्ते में गंगा से पहले आपको रास्ते में एक नाला दिखा जाएगा. लोग इसे अस्सी नाले के नाम से जानते हैं, जो पहले अस्सी नदी हुआ करती थी और गंगा में समा जाती थी पर अब इसमें दुर्गंध मारते काले पानी के सिवा कुछ भी नहीं. नाले से कुछ ही मीटर की दूरी तय करने पर एक बड़ा भवन दिखाई देता है, जिसका नाम मुमुक्षु भवन है. इस भवन में लोग मौत का इंतजार करते हैं.

यह भी पढ़ें...