लेटेस्ट न्यूज़

अखाड़ों में उत्तराधिकारी की चयन प्रक्रिया पर काशी विद्वत परिषद ने उठाया सवाल, रखी ये मांग

यूपी तक

प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालत में हुई मौत के बाद से ही अखाड़ों में उत्तराधिकारी के पद…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालत में हुई मौत के बाद से ही अखाड़ों में उत्तराधिकारी के पद से लेकर संपत्ति का मामला पूरी घटना के केंद्र में आ रहा है. यही वजह है कि अब अखाड़ों में उत्तराधिकारी के चयन की प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. वाराणसी स्थित काशी विद्वत परिषद के महामंत्री राम नारायण द्विवेदी ने अखाड़ों में उत्तराधिकारी की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि अभी तक की चयन प्रक्रिया के अनुसार, अखाड़ों में उत्तराधिकारी का चयन गुरु ही अपने शिष्य में से करते हैं. उन्होंने कहा कि उत्तम आचरण और वेद के ज्ञाता शिष्य को गुरु उत्तराधिकारी बना देते हैं. लेकिन आज जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं, उसको देखकर यह लगता है कि बदलाव की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें...