जल से लेकर नभ तक काशी में बिखरेगा रंग, 17-20 जनवरी तक हाॅट एयर बैलून फेस्टिवल और बोट रेस
काशी नगरी अब तक तो देश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी थी ही, लेकिन अब शंघाई सहयोग संगठन की भी राजधानी बनने की जिम्मेदारी निभाने…
ADVERTISEMENT

काशी नगरी अब तक तो देश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी थी ही, लेकिन अब शंघाई सहयोग संगठन की भी राजधानी बनने की जिम्मेदारी निभाने जा रही है. इसी मकसद से वाराणसी में आगामी 17 से 20 जनवरी तक जहां एक ओर आकाश में हाॅट एयर बलून उड़ेंगे तो वहीं दूसरी ओर गंगा की लहरों पर बोट रेस भी होगा.









