पति के फ्लैट में किराए पर चल रहे स्पा सेंटर में मिली थीं लड़कियां... अब इसे लेकर BJP की नेता शालिनी यादव का आया पहला रिएक्शन
वाराणसी की BJP नेता शालिनी यादव के पति का वो फ्लैट सुर्ख़ियों में है, जो किराए पर उठा हुआ है. आरोप है कि यहां देह व्यापार चल रहा था. इस मालमे में शालिनी यादव का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि उनका नाम खराब करने की कोशिश की गई है. वो अब मानहानि का केस करेंगी.
ADVERTISEMENT

वाराणसी की भाजपा नेता शालिनी यादव की इन दिनों चर्चा है. शालिनी यादव विपक्षी पार्टियों के निशाने पर हैं. इसकी वजह है उनके पति अरुण यादव का एक फ्लैट जो किराए पर उठा हुआ है. आरोप है कि अरुण यादव ने जिस फ्लैट को किराए पर दिया उसमें छापेमारी के बाद पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलते हुए पाया. पुलिस ने यहां से लड़कियों को पकड़ा था. इसी के बाद से शालिनी यादव सुर्खियों में आ गईं. इस मामले में अब शालिनी यादव का पहला रिएक्शन सामने आ गया है.
शालिनी यादव ने यूपी Tak से बातचीत में कहा कि राजनीतिक विद्वेष से जानबूझ कर उनका नाम खराब करने के लिए ये सब किया गया. शालिनी यादव ने कहा कि जिस फ्लैट की बात हो रही है वो किराए पर है. वहां से पुलिस ने 3 लड़कियों को पकड़ा था. उन लकड़ियों ने खुद को किरायदार का कर्मचारी बताया. बाद में उन्हें पुलिस ने छोड़ दिया था. लेकिन इस सबकी वजह से विपक्ष ने उनका नाम खराब किया.
शालिनी यादव ने कहा कि इस मामले में उन्होंने टाइम लेकर इसलिए जवाब दिया क्योंकि वह तथ्यों के साथ सामने आना चाहती थीं. शालिनी यादव के अनुसार झूठे तथ्यों के जरिए उनकी छवि धूमिल की गई है और जिसने भी ऐसा किया है उसके खिलाफ वह मानहानि का केस करेंगी.
यह भी पढ़ें...
यहां देखें शालिनी यादव ने क्या कहा
कौन हैं शालिनी यादव जिनके पति पर लगे आरोप
आरोप है कि दोनों स्पा सेंटरों को वर्तमान में भाजपा नेत्री शालिनी यादव के पति अरुण यादव द्वारा चलाया जा रहा था. शालिनी यादव साल 2017 में वाराणसी नगर निगम के मेयर सीट पर कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ चुकी हैं. वे 113345 वोट पाकर दूसरे स्थान पर थीं. तो वहीं, साल 2019 में वह समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद वाराणसी लोकसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं और लगभग दो लाख वोट पाकर दूसरे स्थान पर थीं. शालिनी यादव ने 24 जुलाई 2023 को समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी को जॉइन किया था.
ये भी पढ़ें: वाराणसी में यहां हर महीने खरीदा जा रहा 2000 टन गोबर! बेचकर कमाइए पैसा, जानिए पूरी डिटेल











