ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमाज को लेकर मसाजिद कमेटी ने की खास अपील, मुस्लिमों से ये कहा

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद का वजूखाना और शौचालय कोर्ट के आदेश के बाद सील हो जाने के चलते शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए खास अपील की गई है. ज्ञानवापी में भीड़ न जुटने को लेकर अंजुमन इंतजामया मसाजिद कमेटी की ओर से अपील करने वाला एक पत्र जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि बहुत बड़ी तादाद में नमाज़ के लिये आने से परहेज़ करें. हर बार की तरह इस बार भी जुमा की नमाज़ अपने-अपने मोहल्ले में ही अदा करें.

साथ ही जो लोग नमाज़े जुमा के लिये आएं वह इस्तिंजा “शौचालय” और वजू करके आएं, ताकि आप लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो और मस्जिद इन्तेज़ामिया को भी परेशानियों का सामना न करना पड़े.

अंजुमन इंतजामियां मसजिद कमेटी की ओर से जारी किए गए पत्र में लिखी गई बातें कुछ इस तरह हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मोहतरम हज़रात

सलामे मस्नून !

ADVERTISEMENT

जैसा कि आप हज़रात को मालूम है कि शाही जामा मस्जिद ज्ञानवापी बनारस का मुकद्दमा इस वक्त मकामी अदालत के साथ साथ हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है और यहां की मुकामी अदालत ने जामा मस्जिद के वजू खाने और इस्तिंजा खाने “शौचालय” को सील कर दिया है. इस मस्ले के हल के लिये हर मुमकिन कोशिश जारी है, अल्लाह करे जल्द ही इस परेशानी का हल निकल आए. आमीन.

आगे कहा गया है, ‘वजू खाना और इस्तिंजा खाना “शौचालय” सील हो जाने से नमाज़े पंजगाना में वजू और इस्तिजा “शौचालय” की दिक्कत पेश आ रही है. चूंकि जुमा में नमाजियों की तादाद ज्यादा रहती है इसलिये ये दिक्कत ज्यादा पेश आएगी. इस मजबूरी की वजह से तमाम लोगों से अन्जुमन इन्तेजामिया मसाजिद बनारस की जानिब से यह अपील की जाती है कि बहुत बड़ी तादाद में नमाज़ के लिये आने से परहेज़ करें और हर बार की तरह इस बार भी जुमा की नमाज़ अपने अपने मुहल्ले ही में अदा करें.’

अपील में लिखा है, ‘साथ ही जो लोग नमाज़े जुमा के लिये आएं वह इस्तिंजा “शौचालय” और वजू करके आएं ताकि आप लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो और मस्जिद इन्तेज़ामिया को भी परेशानियों का सामना न करना पड़े. हमें उम्मीद है कि आप हमारा पूरा सहयोग करेंगे.’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT