हवा में था IndiGo का विमान... टैंक से लीक होने लगा फ्यूल, वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद ये हुआ
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा विमान हादसा टल गया. इंडिगो एयरलाइंस की कोलकाता से श्रीनगर जा रही फ्लाइट संख्या 6E-6961 को को फ्यूल टैंक में लीकेज की शिकायत के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
ADVERTISEMENT

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा विमान हादसा टल गया. इंडिगो एयरलाइंस की कोलकाता से श्रीनगर जा रही फ्लाइट संख्या 6E-6961 को को फ्यूल टैंक में लीकेज की शिकायत के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान में सवार सभी 166 यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं.
फ्यूल लीकेज की वजह से हुई इमजेंसी लैंडिंग
वाराणसी पुलिस गोमती जोन की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-6961 ने कोलकाता से श्रीनगर के लिए उड़ान भरी थी. यात्रा के दौरान पायलट को विमान के फ्यूल टैंक में लीकेज होने की शिकायत मिली. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल वाराणसी से बात की और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. इसके बाद विमान को शाम 4 बजकर 10 मिनट पर लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया.
166 यात्री थे सवार
बता दें कि विमान में कुल 166 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे जो फिलहाल सुरक्षित हैं. तकनीकी टीम विमान की जांच और मरम्मत में जुट गई. एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि विमान ठीक होने के बाद अपने गंतव्य के लिए रवाना होगा. यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. बता दें कि इससे पहले 10 अक्टूबर को इंडिगो की फ्लाइट 6ई-7253 में उड़ान के दौरान फ्रंट ग्लास में दरार आ गई थी. यह विमान 76 यात्रियों को लेकर मदुरै से चेन्नई जा रहा था. रात 11 बजकर 12 मिनट पर लैंडिंग के समय पायलट को पता चला कि विमान का फ्रंट ग्लास चकट गया है.इसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: बिना वर्दी के महोबा में जुआ खेलने वालों को पकड़ने गई थी पुलिस, पैसे छीनने को लेकर खूब हुई छीना-झपटी