काशी विश्वनाथ मंदिर के पास 2 मकान ढहे, रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद नहीं बची इनकी जान
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के यलो जोन में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां दो पुराने मकान गिर गए, जिसके अंदर कम से कम 9 लोग फंस गए.
ADVERTISEMENT
Kashi Vishwanath Temple Yellow Zone House Collapse: मंगलवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के पास एक बड़ा हादसा हो गया. यहां दो पुराने मकान गिर गए, जिसके अंदर कम से कम 9 लोग फंस गए. इस हादसे में 8 लोगों को तो बचा लिया गया, लेकिन एक महिला की मौत हो गई. इस हादसे में एक महिला कॉन्स्टेबल भी घायल हो गई.
इस मामले में वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि परिवार के कुल 9 सदस्य इसमें फंसे थे. सभी 9 को निकाल कर कबीरचौरा जिला अस्पताल में भेजा गया. एक महिला कॉन्स्टेबल यहां ड्यूटी पर थी, जो घायल हुई. उन्हें इलाज के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा गया. वहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है.
रेस्क्यू में NDRF, SDRF, फायर विभाग, पीएसी और लोकल पुलिस की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती एक महिला की मौत की खबर आई है, जिसकी पुष्टि की जा रही है. परिवार के सदस्यों ने भी कहा है कि अब सारे लोग मलबे से निकाले जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वाराणसी डिविजन के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो गया है. अब मलबा हटाने का काम चलेगा. इसके बाद बिजली और पानी की सप्लाई रिस्टोर कराई जाएगी. उनके मुताबिक मकान करीब 70-80 साल पुराने हैं. दीवारें एक दूसरे से जुड़ी थीं. लेकिन इनके ऊपर वाले फ्लोर गिरे और उनमें मौजूद लोग ही फंसे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT