Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पाने के बाद काशी के डोम राजा परिवार ने सुनाई दिल को खुश कर देने वाली बात

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जोरों-शोरों पर तैयारियां चल रही हैं. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गणमान्य लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है. इसी कड़ी में संत, विहिप और आरएसएस की तरफ से एक टीम काशी में श्मशान पर अंतिम संस्कार करने वाले डोमराजा परिवार को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण देने पहुंचा.

काशी के लिए यह पहला मौका था जब किसी को सहपत्नी के साथ निमंत्रण मिला है. निमंत्रण पाने वाले अनिल चौधरी उसी जगदीश चौधरी के छोटे भाई है, जो साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के प्रस्तावक थे. इसी डोम परिवार के घर पर ही साल 1994 में धर्म संसद के बाद सहभोज का आयोजन रामजन्म भूमि के आंदोलन को धार देने के लिए किया गया था.

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से एक बार फिर डोमराजा परिवार का नाम सामने आया है. इससे पहले भी इस परिवार का नाम साल 2014 में उस वक्त सुर्खियों में आया था जब परिवार के बड़े बेटे जगदीश चौधरी नरेंद्र मोदी के 5 चुनाव प्रस्तावकों में से एक थे. फिर मरणोपरांत जगदीश चौधरी को पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया.

इससे पहले भी राम जन्मभूमि आंदोलन में सभी को जोड़ने के लिए काशी के डोमराज परिवार में सहभोज का आयोजन हुआ था. जिसमें देशभर से संत-महात्मा मौजूद हुए थे, तो अब डोमराजा परिवार को यह गौरव मिला है कि परिवार के छोटे बेटे अनिल चौधरी और उनकी पत्नी सपना चौधरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने निमंत्रण भेजा है.

निमंत्रण देने के लिए हरिश्चंद्र घाट पर डोमराजा परिवार के घर पहुंचे विहिप और आरएसएस के अलावा अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि काशी के राजा बाबा विश्वनाथ और फिर डोमराजा को समान रूप से निमंत्रित किया गया है. 495 सालों के समापन की बेला में यह आमंत्रण दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि राम जन्मभूमि आंदोलन 1994 में काशी में धर्म संसद थी. जिस दौरान काशी आए पूज्य संत काशी के डोमराजा के घर भोजन पर पधारे थे. उस वक्त बड़ा मैसेज दिया गया था और आज इतिहास को पुनर्जीवित करते हुए यह निमंत्रण डोमराजा परिवार को देने आए हैं.

वहीं, डोमराजा परिवार के छोटे बेटे अनिल चौधरी सहपत्नी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पाकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई जगदीश चौधरी को साल 2014 में पीएम मोदी का प्रस्तावक बनने का सौभाग्य मिला था तो अब उनको निमंत्रण मिला है अयोध्या जाने का, जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने कभी सोचा ही नहीं था कि उनको ऐसा सम्मान मिलेगा. साथ ही यह भी बताया कि उनको प्राण प्रतिष्ठा के दौरान उनको पूजन में भी सम्मलित होने का भी मौका मिलेगा. उन्होंने आगे बताया कि ऐसे ही प्रयासों से समाज से भेदभाव की भावना हटेगी. अनिल चौधरी की मां जमुना देवी ने बताया कि उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है, जिसकी कभी कल्पना तक नहीं की थी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT