Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से कॉलेज के एक प्रोफेसर का छात्रा से आपत्तिजनक डिमांड करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि वायरल वीडियो जौनपुर जनपद के टीडी कॉलेज के एक प्रोफेसर का है, जो अपने ही छात्रा से आपत्तिजनक डिमांड करने और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा है. वायरल वीडियो में प्रोफेसर कह रहा है कि, ‘सिर्फ मुझे टच करने, दो बीएड और टीईटी दोनों पास करा दूंगा.’ फिलहाल वायरल वीडियो का संज्ञान कॉलेज के प्रिंसिपल आलोक सिंह ने लेते हुए संबंधित प्रोफ़ेसर को नोटिस भेजकर कार्रवाई किए जाने की कवायद शुरू कर दी है.
छात्रा से अश्लील बातें कर रहे थे इतिहास विभाग के प्रभारी, वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज ने मांगा जवाब।
जौनपुर: टीडी कॉलेज के इतिहास विभाग के प्रभारी का एक छात्रा से अश्लील बातें करने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कॉलेज ने… pic.twitter.com/4hzf9G893H
— UP Tak (@UPTakOfficial) May 26, 2023
प्रोफेसर का छात्रा से की आपत्तिजनक डिमांड
बता दें कि पूरा मामला जौनपुर नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के टीडी कॉलेज का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में आरोपी प्रोफेसर छात्रा से आपत्तिजनक डिमांड करता नजर आ रहा है. वीडियो में प्रोफेसर छात्रा से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है और साथ में कह रहा है कि वह उस बीएड और टीईटी दोनों पास करा देगा. वहीं इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद कॉलेज ने आरोपी टीचर से स्पष्टीकरण मांगा है और आगे की कार्रवाई करने का भी तैयारी कर रही है.
वीडियो हो रहा वायरल
हांलाकि यह वीडियो कब का है और छात्रा कौन है इसकी अब तक कोई जानकारी नहीं हो पाई है. वहीं जौनपुर पुलिस ने भी इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है. हांलाकि अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई तहरीर या शिकायत नहीं मिली है.