अंबेडकर नगर से सामने आया भयानक वीडियो, देखते देखते ही बह गई पूरी सड़क

केके पांडेय

Ambedkar Nagar: अंबेडकरनगर में सिंचाई विभाग के अधिकारी काम के प्रति कितने सजग हैं, इसकी बानगी उस समय देखने को मिली जब आरसीसी से बनी…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Ambedkar Nagar: अंबेडकरनगर में सिंचाई विभाग के अधिकारी काम के प्रति कितने सजग हैं, इसकी बानगी उस समय देखने को मिली जब आरसीसी से बनी पक्की नहर रात में दुरुस्त नहीं की जा सकी. इसके चलते नहर से सटी पक्की लिंक रोड बह गई. जब मीडिया की टीम मौके पर पहुंची तब अधिकारियो में हड़कंप मचा और तब आनन फानन में अधिकारी हरकत में आए. हैरानी की बात यह है कि मीडिया की सूचना के बाद जब अपर जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया, तब संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे.

8 साल पहले हुआ था नहर का निर्माण

बता दें कि अंबेडकरनगर के टांडा तहसील क्षेत्र में सिंचाई विभाग ने लगभग 8 साल पहले टांडा NTPC से एक पक्की नहर का निर्माण कराया था. मगर अचानक पानी छोड़े जाने के कुछ घंटों बाद ही सम्हारिया गांव के पास लगभग 20 फीट सड़क देखते ही देखते बह गई और सड़क दो हिस्सों में बंट गई. इसके चलते पूरे क्षेत्र का आगमन बाधित हो गया. सैकड़ों एकड़ भूमि जलमग्न हो गई. किसानों के धान के बेरन और सब्जियों की खेती बरबाद हो गई.

सोता रहा प्रशासन!

इतनी बड़ी घटना के बाद भी सिंचाई विभाग के अधिकारी और टांडा तहसील प्रशासन के कानों में जू नहीं रेंगी. लगभग 7 से 8 घंटों बाद मीडिया के माध्यम से अपर जिलाधिकारी ने इस मामले का संज्ञान में लिया. इसके बाद सिंचाई विभाग के अधिकारी और टांडा तहसील प्रशासन हरकत में आया और फिर काम शुरू हो चुका.

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि टांडा तहसील के सभी जिम्मेदार अधिकारियों और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को यह काम जल्द से जल्द अउ अच्छी तरह से दुरुस्त कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp