UP निकाय चुनाव: बागपत में BSP प्रत्याशी ने की अनिल कपूर के नायक फिल्म की नकल, वीडियो वायरल

दुष्यंत त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में पहले चरण के मतदान के बाद दूसरे चरण की तैयारियां में सभी पार्टियां जुटी हैं. निकाय चुनाव में दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को होने वाला है. वहीं निकाय चुनाव में अध्यक्ष और सभासद के लिए होने वाले चुनाव में प्रत्याशी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. चुनाव प्रचार करने के साथ-साथ कुछ प्रत्याशी अजब-गजब तरीके से प्रचार कर रहे हैं. प्रत्याशियों के इस प्रचार में उनके समर्थक भी गजब का उत्साह भी दिखा रहे हैं. वहीं इस चुनावी मौसम में बागपत में एक ऐसा नजारा देखने को मिला है जो अनिल कपूर की नायक फिल्म से काफी मिलती है.

नायक फिल्म का अनिल कपूर बना प्रत्याशी

बता दें कि बागपत के बड़ौत नगर पालिका परिषद क्षेत्र में भी एक अनोखी घटना चर्चा बनी हुई है. यहां एक प्रत्याशी के समर्थकों ने अपने उमीदवार को नायक फ़िल्म के अनिल कपूर की तर्ज़ पर दुग्ध स्न्नान करा दिया. आपको बता दें कि बड़ौत नगर पालिका परिषद से बहुजन समाज पार्टी से मुकेश उपाध्याय चुनावी मैदान में है. जनसम्पर्क के दौरान कांशीराम कालोनी में मुकेश उपाध्याय के समर्थकों ने उन्हें कई लीटर दूध से स्नान कराया. बसपा प्रत्याशी के दुग्धाभिषेक की वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है.

ये भी पढ़े – अखिलेश यादव को ही नहीं पहचानती सपा की महिला प्रत्याशी, लड़ रही हैं चुनाव

वहीं अपने समर्थकों द्वारा दूध से स्नान कराए जाने के बाद कि मुकेश उपाध्याय का कहा कि, ‘ये जनता का प्यार है और मैं दूध की तरह ही बेदाग होकर अपने नगर की सेवा करूँगा. अपने लोगों की सेवा के लिए मैं जान भी दे सकता हूं.’बता दें कि चुनावी मौसम में प्रत्याशी चर्चाओं में रहने का कोई कसर नही छोड़ रहे है. मतदाताओं तक पहुंच बनाने के लिये तरह तरह के हथकंडे भी अपनाए जा रहे है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT