Agra Nikay Chunav: 2017 में खिला था कमल, 400 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं मेयर नवीन जैन
Agra Mayor Election News: उत्तर प्रदेश में अब कभी भी नगर निकाय चुनावों का ऐलान हो सकता है. निकाय चुनावों (Uttar Pradesh Nikay chunav news) को यूपी…
ADVERTISEMENT

Agra Mayor Election News: उत्तर प्रदेश में अब कभी भी नगर निकाय चुनावों का ऐलान हो सकता है. निकाय चुनावों (Uttar Pradesh Nikay chunav news) को यूपी में 2024 के लोकसभा चुनावों के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है. वहीं ताजनगरी आगरा की बात करें तो यहां के महापौर नवीन जैन है. 2017 में नवीन जैन ने महापौर का चुनाव 74000 वोटों से जीता था और उन्हें कुल 217881 वोट मिले थे. आगरा नगर निगम चुनाव में दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार दिगंबर सिंह ढाकरे रहे थे, जिन्हें 143559 वोट मिले थे. दिगंबर सिंह ढाकरे वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के आगरा से सांसद और भारत सरकार में विधि राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल के करीब देखे जाते हैं.









